Jaunpur News : गोविंद बल्लभ पंत व मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज ने जीती खो-खो प्रतियोगिता | Naya Savera Network
चंदवक, जौनपुर। आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा में आयोजित अन्तरमहाविद्यालयीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता संयुक्त रूप से गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज व मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को विजयी घोषित किया गया। तीसरा स्थान पीजी कॉलेज गाजीपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता घोषित की गई टीमों को आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल को सदैव खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार जीत दोनों स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करती है। हार बेहतर करने के लिए अवसर प्रदान करती है। श्री यादव ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रतिभागियों को भविष्य में बेहतर करने के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विवेक यादव, डॉ. संजय यादव, सौरभ यादव, डॉ. संतोष यादव, डॉ. अन्नू, डॉ. भानु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।