Jaunpur News : तमंचे के शातिर को पुलिस ने दबोचा | Naya Savera Network
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष महाराजगंज ओमप्रकाश पाण्डेय के निर्देशन में उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय द्वारा अभियुक्त मो0 भोनू पुत्र जान मोहम्मद निवासी लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर उम्र 35 वर्ष को समय 05.20 बजे प्राथमिक विद्यालय लमहन मोड के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी, अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 185/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में निहित आदेश/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया है।