Jaunpur News : एससीएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी | Naya Savera Network
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एस.सी.एल. इंटरनेशनल स्कूल मईडीह रोड ददरा में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विवेक सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद फीता काटकर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट बनाए। छात्र अर्पित व आकाशदीप की टीम ने बेस्ट मैटेरियल्स से इलेक्ट्रिक का उत्पादन करने का प्रोजेक्ट बनाया। इसी प्रकार आदित्य यादव ने सोलर एंड लूनर सिस्टम अनन्या यादव की टीम ने ग्रीन हाउस वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसे अनेक प्रोजेक्ट तैयार किए गए थे। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने अच्छे मॉडल तैयार किए हैं। इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधक व अध्यापकों की भी सराहना किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रबंधक छोटेलाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।