Jaunpur News : अधिवक्ता संघ चुनाव की कवायद शुरू | Naya Savera Network
एल्डर्स कमेटी, चुनाव संचालन समिति का गठन
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता भवन में शुक्रवार को अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में एल्डर्स कमेटी, चुनाव संचालन समिति के गठन के लिए चर्चा हुई। वरिष्ठतम अधिवक्ताओं के नामों पर विचार विमर्श हुआ जिसमें सर्वसम्मति से दिनेश चंद्र सिन्हा एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष, केदारनाथ यादव, ब्रह्म देव शुक्ला, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरिनायक तिवारी सदस्य चुने गए। एल्डर्स कमेटी जल्द ही बैठक कर अधिवक्ता संघ के चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगी और पूरे चुनाव एवं आगामी कार्यकारिणी गठन तक संचालन करेगी। शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। दिसंबर माह के बाद अधिवक्ता समिति कार्यकाल होगा समाप्त हो जाएगा इसलिए इसी बीच चुनाव करा लेना है। संचालन महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू प्रकाश सिंह, रघुनाथ प्रसाद, प्रेम बिहारी यादव, भरत लाल यादव, सुरेश बहादुर सिंह, अजय सिंह, कुंवर भारत सिंह, बाबू राम, आलोक विश्वकर्मा, वीरेंद्र मौर्य, कमलेश कुमार सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News