चैलहा में पिता-पुत्र गोहका में दंपत्ति समेत पुत्र घायल
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुई मारपीट में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताते हैं कि नगर चैलहा मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में रमेश चंद मौर्य 51 वर्ष पुत्र मनबोध मौर्य एवं छोटू उर्फ देवेश मौर्य पुत्र रमेश चंद्र मौर्य पिता पुत्र घायल हो गए। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के गोहका गांव में हुई जहां पर जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में धीरज 15 वर्ष पुत्र जियालाल, जियालाल 60 वर्ष पुत्र रामनिहोर एवं दुर्गावती 50 वर्ष पत्नी जियालाल दंपत्ति और पुत्र घायल हो गए। सभी घायल लोगों को मछलीशहर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ