Jaunpur News : जहरीली हवा से करें अपने फेफड़ों की रक्षा : डा. वीएस उपाध्याय | Naya Savera Network
- विश्व सीओपीडी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर लोगों को इस रोग से बचाने के लिए जागरूकता शिविर आशादीप हास्पिटल के हाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीएस उपाध्याय ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण आजकल सांस लेने की समस्याएं आम हो गई हैं। इनमें से एक गंभीर बीमारी है सीओपीडी यानी क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज। इस बीमारी में फेफड़े धीरे-धीरे खराब होते जाते हैं और सांस लेने में मुश्किल होती है।
यह एक गंभीर बीमारी है जो समय के साथ धीरे-धीरे बिगड़ती जाती है। आज हम जिस हवा में सांस ले रहे हैं, वो भी विषैली हो गई है, हवा में सूक्ष्म कणों की मौजूदगी के साथ फेफड़ो की क्षमता पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। इसके पूर्व अध्यक्ष संजय केडिया ने लोगो का स्वागत किया। जायडस कम्पनी के मैनेजर रजनीकांत ने आभार व्यक्त किया। संचालन सै. मो. मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर शकील अहमद, मनीष गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, राकेश यादव, डॉ. एसके उपाध्याय, डॉ. जसवाल, डा. भास्कर शर्मा, डॉ. आशीष, अवधेश मौर्य, राम कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News