Jaunpur News : सामाजिक न्याय के मज़बूत स्तंभ थे नेताजी : राकेश मौर्य | Naya Savera Network
- सपाइयों ने मनाई जयंती, गरीबों में बांटे कंबल
- ज़िला अस्पताल में मरीजों में बांटे फल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती एक होटल में प्रात: 10 बजे समारोह पूर्वक मनाई। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की। सपाजनों ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प एवं शपथ लिया। तत्पश्चात डॉ विकास भास्कर एमडी को विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। गोष्ठी आयोजित कर नेताजी के संघर्षों एवं बलिदानों को याद किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि नेताजी सैद्धांतिक एवं वैचारिक दृष्टि से सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ रहे। गोष्ठी को पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव,पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, डा. विकास भास्कर ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात गरीबों में कंबल वितरित किया गया तथा ज़िला अस्पताल में फल वितरित कर मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
इस अवसर पर पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, राजनाथ यादव, रुखसार अहमद, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, राजेश यादव, सुशील दुबे, श्यामबहादुर पाल, राजेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, केशजीत यादव, राजेंद्र यादव टाइगर, राहुल त्रिपाठी, अमित यादव, गुलाब यादव, विकास यादव, बिरजूराम, वीरेंद्र यादव, नंदलाल यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, राम अकबाल यादव, प्रवीण निषाद, जयप्रकाश यादव प्रिंसू, तमजीद अशरफ, डॉ. शबनम नाज़, सोनी यादव, मालती निषाद, शबीना बेगम, दिलीप प्रजापति, आनंद गुप्ता, रामकेश बिंद, धर्मेंद्र यादव, अजय मौर्य, शैलेश यादव, संदीप बिंद, प्रमोद यादव, सहित सैकड़ों नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News