Jaunpur News : कमला नेहरू इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस | Naya Savera Network
प्रबंधक प्रोफेसर श्रद्धा सिंह द्वारा किया गया शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत प्रबंधक प्रो. श्रद्धा सिंह द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मेले का शुभारंभ किया। प्रो. श्रद्धा सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति भी सिखाई जाती है। उन्होंने सभी स्टालों का निरीक्षण कर बच्चों की प्रतिभा का बखान किया और शिक्षकों को भी अच्छे कार्यक्रम की बधाई दी।
बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर के नाना प्रकार के खाने के स्टॉल झूले खेल कूद एवं गेम्स के स्टार लगा रखे थे जिसमें जीतने वाले को उपहार भी दिए जा रहे थे। मेले के अवसर पर बच्चे अपने अभिभावक एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों के साथ उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने कहा कि मेले का आयोजन बच्चों को आत्मनिर्भरता का पाठ सीखने के लिए किया गया था। खुद बच्चों ने खान-पान की वस्तुओं को स्टाल लगाये जिसमें शिक्षकों ने भी मदद किया। बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक आनंद सिंह, देवेश मिश्रा, अनिल यादव, श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव ने अपना सहयोग बच्चों को दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News