Jaunpur News : किसानों की शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण : डीएम | Naya Savera Network
- कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए और उनके प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की शिकायतों के निस्तारण के प्रति शासन अत्यंत गंभीर है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को पात्रता के अनुसार लाभ प्रदान किया जाए, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में पशुओं के वैक्सीन, टीकाकरण शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। बरसीम के बीज वितरण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते मुख्य चिकित्साधिकारी को बरसीम के बीज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एआर कॉपरेटिव और जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में खाद एवं उर्वरक की समस्या न होने पाए। एक्सईएन सिंचाई को निर्देशित किया कि नहरों की सफाई गुणवत्तापूर्ण की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्लास्टिक का प्रयोग करना बंद करें।
बैठक के दौरान किसानों को तकनीकी आधारित खेती करने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने उप निदेशक कृषि और जिला उद्यान अधिकारी को बीज और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडे, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एआर कॉपरेटिव, डिप्टी पीडी आत्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News