Jaunpur News : पंचायत सहायकों की बैठक में आयुष्मान कार्ड, पेंशन की समीक्षा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर पंचायत सहायकों की बैठक ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने की। बैठक में फैमिली आईडी, आयुष्मान कार्ड और पेंशन की केवाईसी की समीक्षा की गई। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पंचायत सहायक नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में बैठे ताकि किसी भी ग्रामवासी को अपने कार्य के लिए इधर उधर भटकना न पड़े। कार्य न करने वाले पंचायत सहायकों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पंचायत सहायक से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अपने क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया। कहा कि इस सर्वे के माध्यम से ऐसे पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा, जिनके पास पक्के मकान नहीं हैं या जो बेघर हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलाकांत ने रेट्रोफिटिंग और आरआरसी सेंटर के विषय में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |