Jaunpur News : छुट्टा पशु की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत, मचा कोहराम | Naya Savera Network
- दो दिन पहले लम्बी बीमारी से पिता की हुई थी मौत
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के समीप शनिवार शाम आवारा छुट्टा पशु की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात कर शुरू कर दी है। मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर खास गांव के निवासी सत्य प्रकाश विश्वकर्मा 45 वर्ष खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार शाम करीब 6 बजे वह मोटरसाइकिल से किसी निजी काम को लेकर मल्हनी बाजार गया हुआ था। काम खत्म कर जब वह वापस लौटा तो जैसे ही वह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के समीप पहुंचा। तभी सड़क पर अचानक आवारा पशु के आ जाने से सत्य प्रकाश सड़क के बीचो-बीच गिर पड़ा और गंभीर रूप घायल हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन बीच रास्ते में ही सत्य प्रकाश ने दम तोड़ दिया। परिजनों में मौत के खबर से कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अभी दो दिन पूर्व पिता की मृत्यु के बाद आज सत्य प्रकाश की मौत हो गई। परिजनों में त्राहि त्राहि मच गया है। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
- पांच बच्चों के सिर से उठा गया पिता का साया
परिजनों ने बताया कि सत्य प्रकाश चार पुत्री व एक पुत्र का पिता था। दो दिन पूर्व पिता की मृत्यु के बाद सत्य प्रकाश के घर में कोहराम मचा हुआ था कि शनिवार इस दर्द विरादक घटना ने परिजनों के कलेजे को छलनी छलनी कर दिया। मौत की खबर से पांचों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News