Jaunpur News : शार्ट सर्किट से लगी आग, दो दुकान जलकर हुई खाक | Naya Savera Network
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत त्रिलोचन महादेव में दो दुकान शार्ट सर्किट से लगी आग से जलकर खाक हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील जायसवाल का किराना स्टोर व मनीष जायसवाल की जनरल स्टोर की दुकान शनिवार की सुबह 5 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दुकान के ऊपर सोए दुकान मालिक के पूरे परिवार को भनक तक नहीं लगी कि नीचे आग लगी है और दुकान धू-धू कर जल रहा है। स्थानीय बाजार वासी की मदद से चिल्लाकर व पत्थर फेंककर किसी तरह जगाया गया। आग इतनी तेज हो गयी कि परिवार वालों को बाहर आने का कोई रास्ता नहीं था। बाजारवासियों ने पीछे से दीवार के रास्ते किसी तरह सभी को बाहर निकाला। सूचना पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर किसी तरह आग बुझाने में सफल हुईं लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News