Jaunpur News : अनिरूद्धाचार्य के चौकियां धाम पहुंचते ही खुशियों से झूमे श्रद्धालु | Naya Savera Network
- गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। देव दीपावली से एक दिन पूर्व रात 8 बजे अनिरूद्धाचार्य महाराज शीतला चौकियां धाम में पहुंचे। उनके पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने मां शीतला चौकियां धाम का नारा लगाया। साथ ही अनिरूद्धाचार्य महाराज का भव्य स्वागत किया। महाराज अनिरूद्धाचार्य ने इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अपने संस्कृति पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है क्योंकि पाश्चात्य संस्कृति आज के युवा पीढ़ी पर हावी होती जा रही है। ऐसे में हर मां-बाप अपने बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दिलाएं और उनको संस्कार के बारे में विस्तार से बताएं क्योंकि आज के यही बच्चे देश के भावी कर्णधार होंगे।
श्री महाराज ने कहा कि अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह भगवान के समान है। पूजा-पाठ, तीर्थ पर जाना सबको चाहिए लेकिन अपने माता-पिता का पूरी तरह से ख्याल रखना चाहिए क्योंकि माता-पिता आपको इस दुनिया में लाए हैं जब वह दुखी रहेंगे तो आप अपने जीवन में कुछ भी नहीं कर सकते हैं। उनके आशीर्वाद से ही आप ऊंचाइयों पर जाकर अपने लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। श्रद्धालुओं को संबोधित करने के बाद श्रद्धालुओं के आग्रह पर उन्होंने भक्ति गीत भी सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। चौकियां माई के जयकारे से एवं अनिरूद्धाचार्य महाराज के शीतला मां चौकियां धाम में प्रवेश करने के से आस-पास का इलाका पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं का उनके प्रति इतना लगाव था दिन से ही उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका काफिला जैसे ही मां के धाम में पहुंचा श्रद्धालु खुशियों से झूम उठे। इससे पूर्व गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने स्मृति चिन्ह देकर अनिरूद्धाचार्य महाराज को सम्मानित किया। इस मौके पर व्यवसायी अमित, अतुल वेलफेयर फाउंडेशन की संचालिका उर्वशी सिंह सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News