Jaunpur News : कार्य में ढिलाई पर होगी कार्रवाई : डीएम | Naya Savera Network
- विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में दी गई चेतावनी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कुल 143 परियोजनाओं की समीक्षा की। एक्सइएन ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन कार्य पूर्ण होने का कोई प्रमाणिक दस्तावेज न दे सके जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने विधायक और सांसद निधि से कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि विधायक और सांसद निधि के कार्य तभी पूर्ण माने जाएंगे जब विभाग उपयोगिता प्रमाण-पत्र दे, द्वितीय किस्त की मांग करें या लिख कर दें कि उन्हें अब और बजट की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी ने आरडीएसएस योजना के तहत कराये गये कार्यों की समीक्षा की और आरडीएसएस योजना के तहत कार्यवार रिपोर्ट न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। कहा कि अगले 15 दिन के भीतर परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराये, जिससे सभी कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने बिलिंग एजेंसी को भी अगली बैठक में बुलाए जाने के निर्देश दिया। कहा कि त्रुटि वाले बिलों के प्रकरण में बिल निकलने से पहले और बाद की स्थिति का मूल्यांकन किया जाए। जिलाधिकारी ने लाइन लास, विद्युत आपूर्ति, क्षमता वृद्वि आदि की गहनता से समीक्षा की। निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाते हुए समयबद्ध और नियमानुसार कार्य करें, लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्युत अधिकारी अपने मोबाइल में जनप्रतिनिधियों का मोबाइल नम्बर अवश्य फीड करें और विद्युत से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News