Jaunpur News : सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में मिला दसवां स्थान, कर्मी सम्मानित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी को वर्ष 2023-24 कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में 10वां स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर प्रांगण में समारोह आयोजित कर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, मंडली क्वालिटी सलाहकार, जनपदीय क्वालिटी सलाहकार को अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य डोभी के कायाकल्प योजना में सहयोग प्रदान करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कर्मठता से कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में 10वां स्थान मिला है। उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगे भी जनपद और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का नाम प्रदेश ही नहीं देश रोशन करने करने के लिए निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता है।