Jaunpur News : समाज के विकास में शिक्षा एवं सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्थान: प्रतिमा वर्मा | Naya Savera Network

Jaunpur News : समाज के विकास में शिक्षा एवं सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्थान: प्रतिमा वर्मा | Naya Savera Network
डा. संजय यादव

बदलापुर, जौनपुर। स्कूलों को सुरक्षित रखने से बच्चों को एक उत्साहजनक माहौल में रहने का मौका मिलता है जो सामाजिक और रचनात्मक सीखने को बढ़ावा देता है। जब उनकी बुनियादी सुरक्षा ज़रूरतें पूरी नहीं होती हैं तो बच्चों को स्कूल में सहज महसूस न होने का जोखिम होता है और वे स्कूल आना बंद कर सकते हैं या वे पूरे दिन तनाव में रह सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक विभाग बदलापुर द्वारा तियरा प्राथमिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित टीचर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 3 के उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रतिमा वर्मा ने उपरोक्त बातें कहीं। साथ ही आगे कहा कि समाज के विकास में शिक्षा और सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कोतवाल विनोद मिश्रा ने कहा कि वे शिक्षकों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खेल को बढ़ावा मिलता है। उद्घाटन समारोह में पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने भी प्रतियोगिता में शामिल सभी शिक्षकों को शुभकामना दिया। जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का पालन करने के साथ समाज के विकास में भी अपना योगदान दे रहा है।

उद्घाटन समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदानन्द तिवारी, ब्लॉक महामंत्री राय साहब यादव, नंद कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, बृजेश यादव, आनन्द तिवारी, अच्छेलाल यादव, शिलाजीत, राम सजीवन यादव, रामकेश यादव, विमल यादव, जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव, देवव्रत चौहान, विजय मौर्य, अरुण यादव, योगेश भारती, सच्चिदानंद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन 13 नवम्बर को होगा। प्रतियोगिता में कुल 12 न्याय पंचायत की टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव ने किया। अन्त में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्र ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें