Jaunpur News : बांटने वाली ताकतों के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं का साझा संदेश | Naya Savera Network

  • साझी विरासत को बचाने के लिये उठी एकजुटता की आवाज

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के राष्ट्रमंडल स्थित रामेश्वर शिशु विहार के हाल में इंस्टीट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी (आईएसडी) की ओर से आयोजित सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में जौनपुर की साझी विरासत और सूफी परंपरा को जीवित रखने की दिशा में जागरूकता फैलाने की रणनीति तय की गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक ताने-बाने पर मंडरा रहे संकट को जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। जौनपुर की साझी विरासत पर अजय सिंह ने कहा कि इब्राहिम शाह शर्की से लेकर अकबर तक जौनपुर ने हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब को संजोया है लेकिन अफसोस है कि समाज को तोड़ने वाली ताकतें आज इस परंपरा पर हमला कर रही हैं। अब समय आ गया है कि अमनपसंद लोग और बुद्धिजीवी आगे आकर इन चुनौतियों का मुकाबला करें और लोगों को जागरूक करें।




बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि जौनपुर सूफियों की धरती रही है। यहाँ हर धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और इसी साझा मिजाज ने समाज को एक मजबूत ढांचे में पिरोया है। हमें इसी जागरूकता से आज की समस्याओं का समाधान निकालना होगा।" दिल्ली से आये आईएसडी के नीरज शर्मा ने वर्तमान सामाजिक स्पेस को लेकर चिंता जताते हुये कहा कि आज जब समाज में विभाजन की ताकतें प्रभावी हो रही हैं तो बच्चों में साम्प्रदायिकता के प्रति समझ पैदा करना बेहद जरूरी है, ताकि वे किसी के भी इस्तेमाल का शिकार न बनें।
वरिष्ठ पत्रकार आनन्द देव ने फेक न्यूज़ से उपजे संकट पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि आज हर दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से फेक न्यूज़ आ रही हैं जो सामाजिक ताने-बाने पर प्रहार कर रही हैं। ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे खबरों को जांच-परख कर ही आगे बढ़ाएं, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे से बचाया जा सके। बैठक में आईएसडी दिल्ली के सुरेन्द्र रावत, सिराज अहमद, इरफान जौनपुरी, एडवोकेट मंजू शास्त्री, कमाल आज़मी, अरशद मंसूरी, शबनम, मोहम्मद अकरम, तारिक सफीक ने अपने अनुभव साझा किये। अंत में निसार अहमद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें