Jaunpur News : छात्राओं को सिखाया आत्मरक्षा का गुर | Naya Savera Network
- वीटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में 40 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही उनमें आत्मरक्षा के गुणों को विकसित करना है, ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में खुद की रक्षा कर सकें। 40 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के नौवें दिन मंगलवार को अनुभवी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक संजीव साहू व प्रज्ञा तिवारी ने लड़कियों को ताइक्वांडो की विभिन्न तकनीकों से परिचित कराया। उन्हें शारीरिक फिटनेस के महत्व के साथ-साथ आत्मरक्षा के तौर-तरीके भी सिखाएं गए। छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास महसूस किया। इस अवसर प्राचार्य विनय सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बेटियों को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि हमारी बेटियां न केवल शिक्षा में बल्कि आत्मरक्षा में भी सक्षम हों। ऐसे प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने अधिकारों के प्रति अधिक सजग होती हैं। प्रशिक्षण का आयोजन नगर व गांव के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में किया जाना चाहिए, इससे लड़कियां अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक और सक्षम हो रही हैं। प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सकारात्मक बदलाव आएगा। इस दौरान मुख्य रूप से विभा पाण्डेय, नीलेन्द्र अस्थाना, सफिया खान समेत आदि उपस्थित रहीं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News