Jaunpur News : बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत, 3 घायल | Naya Savera Network
बिपुल सिंह
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव के पास शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर सोमवार की शाम करीब 6 बजे एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से पैदल मार्ग पार कर रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बोलेरो गाड़ी मार्ग पर पलट गई। वहीं बोलेरो में सवार 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी करीब 68 वर्षीय रेशमा तिवारी अपने घर के सामने मार्ग पार से कुछ सामान लेकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान शाहगंज की तरफ से चलकर बदलापुर की तरफ़ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। वहीं महिला को टक्कर मारकर भागने के चक्कर में बोलेरो चालक ने सामने जा रही बाइक को भी टक्कर मारते हुए वह आचानक ब्रेक लगा दिया जिससे बोलेरो गाड़ी मार्ग पर पलट गई और उसका चारो पहिया ऊपर हो गया। बोलेरो में सवार 3 लोग महेश शुक्ला, रत्नेश शुक्ला, अनिल शुक्ला निवासी डढ़िया बनगांव पट्टी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां महेश और रत्नेश शुक्ला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।