Jaunpur News : पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तथा नि. जय प्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के नेतृत्व में उ.नि. मनोज कुमार राय मय हमराह हे.का. जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा सम्बन्धित मु.अ.सं.-448/11 धारा 379/411 भादवि स्टेट बनाम बबलू उर्फ संजय अपर सिविल जज (सीडी) द्वितीय जौनपुर के वारण्टी अभियुक्त मोलू हरिजन पुत्र रविन्द्र नि. चकमहमूद थाना जफराबाद को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग द्वारा निर्गत आदेश-निर्देश का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।