Jaunpur News : श्री कृष्ण बाल लीला सुन, श्रोता हुए भाव विभोर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का पांचवां दिन श्री कृष्ण बाल लीला कथा का प्रमुख केंद्र बिंदु रहा। इस दौरान कथावाचक द्वारा कालिया नाग के मान मर्दन, गोवर्धन पूजा समेत अन्य बाल लीलाओं पर कथा का रसपान कराया गया। इस कड़ी में व्यासपीठ पर विराजमान कथा वाचक स्वामी वाचस्पति जी महाराज ने पांचवें दिन की कथा में श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं और गोपियों संग की गई रासलीला का भावपूर्ण वर्णन किया गया। इस दौरान कथावाचक ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की एक एक लीला मानव जीवन के लिए मंगलकारी और अमृत स्वरूप है। कथा से पूर्व मुख्य यजमान द्वारा भागवत पुराण और व्यासपीठ का पूजन अर्चन और आरती की गई। तत्पश्चात कथा वाचक द्वारा पूतना वध के प्रसंग से कथा की शुरुआत करते हुए कालिया नाग मान मर्दन, गोवर्धन पूजा समेत अन्य बाल लीलाओं का बड़े ही भाव पूर्ण ढंग से वर्णन किया गया। कथासुन उपस्थित श्रद्धालु श्रोतागण भाव विभोर हो उठे। समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस दौरान आयोजक मण्डल के शोभनाथ तिवारी, राजनाथ, ओमप्रकाश, जय प्रकाश, राजेश, देवेश व राहुल आदि ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया।