Jaunpur News : दो माह से जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए भटक रहे दर्जनों ग्रामवासी | Naya Savera Network
- सोंधी ब्लॉक के 55 गांव के लोग काट रहे हैं चक्कर
- बीडीओ द्वारा कई बार पत्राचार के बाद भी नहीं हुआ समाधान
श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के लगभग 55 गांव का यूजर आईडी दो महीने से लॉक होने से ऑनलाइन जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बन पा रहा है जिससे भारी संख्या में ग्रामीणों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पहले यूजर आईडी बनाने के लिए एडीएम राजस्व को नामित किया गया, लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी नही बना। ग्रामीणों ने इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था बावजूद इसके दो माह बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। इस समस्या को देखते हुए बीडीओ जितेंद्र प्रताप सिंह ने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया। इसके बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया।
विदित हो कि गांव के पंचायत सचिव के स्थानांतरण के बाद से यूजर आईडी बंद हो गयी। नये पंचायत सचिव के नाम से आईडी जनरेट होनी थी, जिसमें ग्राम सभा पाराकमाल, हाजी रफीपुर, अरंद, खुदौली, महरौडा, अतरौरा, बारा गोधना, शाहापुर, तारगहना, लपरी, झांसेपुर, भूडकुड़हां आदि गांव में यूजर आईडी बंद होने से समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण आएं दिन ब्लॉक का चक्कर काट रहे है। किसान अपने सारे कामधाम छोड़कर इस समस्या को झेल रहे है कोई सुधि लेने वाला नहीं है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News