Jaunpur News : एसपी ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण | Naya Savera Network









नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर परेड ग्राउंड पर शुक्रवार के परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। अधीनस्थों की उपस्थिति व टर्नआउट को चेक किया गया। तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी। परेड के उपरान्त पुलिस लाइन/घरिया लाइन/बैरक/शौचालय/मेस/स्टोर/सामुदायिक सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया गया। 

इसके साथ-2 हथियारों की सफाई/रखरखाव, गोला-बारूद की जांच/सत्यापन किया गया। यूपी-112 पीआरवी (2-पहिया और 4-पहिया दोनों) की स्थिति की जाँच किया गया, एमटी अनुभाग और लाइन वाहनों और पुलिस स्टेशन वाहनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया। आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. किया गया तथा अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।














नया सबेरा का चैनल JOIN करें