Jaunpur News : स्मार्टफोन का सही सदुपयोग कर भविष्य बनाएं छात्र | Naya Savera Network

  • स्मार्टफोन पाते ही खुशी से खिल उठे छात्रों के चेहरे

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि अध्यनरत युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु जो स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि प्राप्त स्मार्टफोन का सही सदुपयोग कर अपने भविष्य को संवारने  का कार्य करें। सोमवार को शुभ कान्हा जी शिक्षा संस्थान मुर्तजाबाद में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि सल्तनत बहादुर सिंह पीजी कालेज बदलापुर के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट कार्ड का वितरण करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवाओं को तकनीकी कुशल स्वरोजगार उन्मुख स्वावलम्बी आत्म निर्भर प्रशिक्षण प्रदान करना है। कार्यक्रम संयोजक संस्थान की प्रबंधक डॉ. पूनम यादव व डायरेक्टर रमेश कुमार यादव छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे संस्थान के सभी बच्चे बच्चियां स्मार्टफोन का उपयोग कर अपना शैक्षिक ज्ञानवर्धन करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर होगें। इस अवसर पर हरिदास यादव, संजय यादव,  अमित कुमार यादव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को डॉ. पूनम यादव व रमेश कुमार यादव ने बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस अवसर पर 183 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। संचालन अभिषेक कुमार मिश्र ने किया।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें