Jaunpur News : रामलीला हमारी धरोहर, बड़े-छोटे का सिखाती है सम्मान: संदीप जायसवाल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नवयुवक रामलीला समिति के सातवें दिन समारोह के मुख्य अतिथि शाहगंज नगर के रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल व युवा जायसवाल समाज के अध्यक्ष रजनीश जायसवाल रहे। मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि रामलीला हमारी धरोहर हैं। यह संयुक्त परिवार, बड़े-छोटे का सम्मान सिखाती है। इसका हर प्रसंग जीवन में सीख देती है।
क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में चल रही रामलीला में शनिवार की रात कलाकारों ने राम-हनुमान मिलन, बाली-सुग्रीव संवाद, बालि वध, सुग्रीव के राजतिलक की लीला का मंचन किया। इस दौरान राम-हनुमान मिलन की लीला ने दर्शकों की आंखें नम कर दी। रामलीला का शुभारंभ माँ दुर्गा जी की आरती के बाद किया गया। जिसमें दिखाया गया कि सीता की खोज में राम वन-वन घूमते हुए ऋष्यमूक पर्वत पर पहुंच जाते हैं। वहां पर राम और लक्ष्मण को देखकर सुग्रीव के मन में शंका हो रही है। दोनों भाइयों के बारे में पता लगाने के लिए हनुमान को भेजते हैं।
इस पर हनुमान ब्राह्मण का रूप धरकर गए। इसके बाद प्रभु राम ने अपना परिचय दिया और वन में भ्रमण करने के कारणों के बारे में बताया। इसके बाद प्रभु राम को पहचानकर हनुमान ने उनके चरण पकड़ लिए। यह दृश्य देखकर दर्शक भावुक हो गए। इसके बाद रामलीला मंच पर वानर राज बाली का दरबार दिखाया जाता है। जहां हनुमान द्वारा राम-लक्ष्मण की सुग्रीव से मुलाकात का वृतांत सुनाता है। इतनी ही देर में बाली के महल के बाहर आकर सुग्रीव उसे युद्ध के लिए ललकारता है। दोनों भाईयों में गदा युद्ध होता है। श्री राम अपने धनुष से बाली को मार देते हैं। इसके बाद सुग्रीव का राजतिलक होता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि में शामिल शाहगंज नगर के रामलीला समिति के मंत्री राजीव सिंह, जायसवाल समाज के महामंत्री उमेश चन्द्र जायसवाल, युवा जायसवाल समाज के संरक्षक आलोक जायसवाल, संदीप जायसवाल, कालीचरन जायसवाल, उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल प्रीतम, कोषाध्यक्ष धीरज जायसवाल टोनी, संगठन मंत्री शिवा जायसवाल, सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News