Jaunpur News : गन्ना पर्ची प्राप्त करने के लिए कृषक बन्धु चालू रखें अपना मोबाइल फोन | Naya Savera Network
- चालू पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना पर्चियां केवल एस.एम.एस. के रूप में गन्ना किसानों के पंजीकृत मोबाइल फोन पर प्रेषित की जायेंगी
- कृषक बन्धु अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर की जांच कर लें यदि मोबाइल नम्बर गलत है तो उसे गन्ना समिति के माध्यम से अपडेट कर लें
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना कृषकों को गन्ना पर्चियां केवल एस.एम.एस. पर्ची के रूप में उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर प्रेषित की जायेंगी। इसलिए कृषक बन्धुओं से अपील है कि वे स्मार्ट गन्ना किसान (एस.जी.के.) पर पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर की जांच कर लें. यदि नम्बर गलत है तो अपने गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से सही मोबाइल नम्बर अपडेट करा लें।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु उनके मोबाइल फोन के नेटवर्क क्षेत्र में न होने, एस.एम. एस. इनबॉक्स भरा होने, मोबाइल रिचार्ज न होने, मोबाइल स्विच ऑफ होने, डी.एन.डी. ऐक्टिवेट होने एवं काल बार्ड लगे होने की स्थिति में एस.एम.एस. पर्ची का संदेश 02 घण्टे के पश्चात स्वतः निरस्त हो जाता है जिसके कारण किसानों को अपनी पर्ची की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। अतः कृषक बन्धुओं से अपील है कि इस तकनीकी समस्या के निवारण के लिए किसान अपने मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में रहें, मोबाइल को रिचार्ज रखें, कॉल बार्ड का विकल्प न चुनें, अपने मोबाइल का इनबॉक्स खाली रखें, मोबाइल को चार्ज करके सदैव चालू दशा में रखें तथा डी.एन.डी. सर्विस को ऐक्टिवेट न करें जिससे सर्वर द्वारा प्रेषित एस.एम.एस. उनके मोबाइल पर उन्हें रियल टाइम पर प्राप्त हो सके। पर्ची निर्गमन की यह व्यवस्था पूर्णतया पारदर्शी है। इस व्यवस्था में किसानों के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. पर्ची भेजे जाने से किसान को तत्काल पर्ची प्राप्त होगी और समय से पर्ची मिल जाने के कारण ताजे गन्ने की आपूर्ति के साथ-साथ किसान गन्ने की सूख से होने वाली हानि से भी बच पायेंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News