Jaunpur News : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी : सीओ | Naya Savera Network

  • उमा बैजंती पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

बिपुल सिंह

बदलापुर, जौनपुर। क्षेत्र के उमा बैजंती पब्लिक स्कूल शाहपुर में आयोजित 3 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन मंगलवार को बदलापुर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में प्रतिभाग करना जरूरी है। इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की अभिरुचि के अनुरूप गुरुजन उन्हें तरासने का कार्य करें जिससे आगे चलकर बच्चे सफलता अर्जित करते हैं। पहले दिन कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद, जलेबी दौड़, स्लो साइकिल रेस, खो-खो, वालीबाल आदि की प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर प्रभाकर चतुर्वेदी, अशोक शुक्ल, रेनू सिंह, केके मिश्र, जितेंद्र यादव, धनंजय मौर्य, मीना शुक्ला, आरती सिंह, सुषमा सिंह उपस्थित रहीं। संचालन प्रधानाचार्य दिनेश मिश्र ने किया।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें