Jaunpur News : पूर्व विधायक मधुबाला पासी के घर चोरी के मामले ने पकड़ा तूल, एसओ लाइन हाजिर | Naya Savera Network
- पिछले सप्ताह चोरों ने डेढ़ करोड़ के जेवर व नकदी पर किया था हाथ साफ
- पूर्व विधायक बोलीं - पुलिस खुलासा करने में कर रही हीला-हवाली
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव निवासी सपा की पूर्व विधायक मधुबाला पासी के घर में बीते 3/4 नवंबर की रात्रि को करीब डेढ़ करोड़ रुपए चोरी के मामले का अभी तक पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही है हालांकि इस मामले की गाज मंगलवार को थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय पर गिरी। एसएसपी/डीआईजी डॉ. अजय पाल शर्मा ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। इस बारे में पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने बताया कि पुलिस बीते एक सप्ताह से कोई ठोस कार्रवाई करती हुई नजर नहीं आ रही थी ना ही बता पा रही है कि वे 4 लोग कौन थे जिन्होंने मेरे घर से कीमती आभूषण, नकदी व अन्य सामान को बड़ी आसानी से ठिकाने लगा दिया। इस बारे में संबंधित पुलिस अधिकारी केवल जल्द खुलासा करने का आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैं। मधुबाला पासी ने कहा कि इस बारे में उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से खुलासा करने के लिए गुहार लगाई है। इधर पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है और नए थानाध्यक्ष पर इस चर्चित चोरी कांड का खुलासा करने का दबाव बना रहे। गौरतलब हो कि पूर्व विधायक मधुबाला पासी के पति दिल्ली रेल मंत्रालय में निदेशक पद पर तैनात हैं और इनका सिधवन में एक पेट्रोल पंप भी है। पंप के बगल में भी इनका दो मंजिला मकान है और इसी में पूर्व विधायक मधुबाला पासी रहती हैं। 30 अक्टूबर को वह दिल्ली अपने पति के पास चली गईं थी। घर पर उनका ड्राइवर था। रविवार की रात उनके चालक का बेटा नीचे वाले तल पर सोया था। चोर उसी रात दूसरी मंजिल की खिड़की काटकर अंदर घुसे थे और बैग में रखी चाभी निकालकर अलमारी खोलकर उसमें रखा सारा नकदी जेवर व कीमत सामान उठाकर फरार हो गए जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ थी। चालक के बेटे ने इसकी जानकारी सुबह दी और दिल्ली से हम लोग यहां पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस की लापरवाही व जल्द खुलासा न होने से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News