Jaunpur News : दो दर्जन बेजुबानों को पकड़ भेजा गया गोशाला | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। मोलनापुर गांव में नदी के तराई क्षेत्र में किसानों के लिए फजीहत बने दो दर्जन छुट्टा बेजुबानों को रविवार को बीडीओ गौरवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ब्लाक कर्मचारियों व ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर गोशाला भेज दिया गया।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि उक्त गांव में छुट्टा गोवंशीय से फसलों का हो रहे नुकसान को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत किया था। रविवार को वाहन,रस्सी व अन्य संसाधनों के साथ पहुंचे बीडीओ और कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से 24 गोवंशीय पकड़ कर मुजुक्कीपुर गांव स्थित गोशाला में भेज दिया। बेजुबानों के पकड़े जाने से किसानों ने राहत की सांस लिया।