Jaunpur News : 82 किलो गांजा संग अभियुक्त को पुलिस, एएनटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वापम औषधि व मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस व एएनटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने मिले सुराग के आधार पर बजरंगनगर के पास से 82 किलो गांजा, एक मोबाइल ओप्पो, चार पहिया वाहन स्कार्पियो के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह व एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक लखनऊ दर्शन यादव की टीम को गश्त के दौरान सुराग लगा कि बजरंगनगर बाजार के पास 4 पहिया वाहन में गांजा लेकर सप्लाई के लिए एक युवक मौजूद है। तत्परता दिखाते टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी में स्कार्पियों वाहन से 82 किलो गांजा, एक ओप्पो मोबाइल बरामद हुआ। पूछने पर उसने अपना नाम हेमंत सिंह पुत्र अमरेन्द्र सिंह निवासी विशुनपुर बताया। पुलिस ने अपराध से संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर युवक का चालान कर दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News