Jaunpur News : 77 बड़े बकायेदारों के कटे कनेक्शन | Naya Savera Network
- 9.69 लाख की हुई राजस्व वसूली
- 6 विद्युत उपकेंद्रों के अवर अभियंता समेत 36 लाइन स्टाफ रहे शामिल
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। बिजली चोरी और लाइन लास रोकने के लिए चलाये जा रहे सघन मेगा चेकिंग अभियान में 77 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन कर 9.67 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। अचानक विद्युत विभाग की छापेमारी से अवैध ढंग से विद्युत का उपयोग करने वालो में हड़कम्प मचा रहा। मुख्य अभियंता वाराणसी मुकेश गर्ग एवं अधिशासी अभियंता मछलीशहर रामसनेही के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय के नेतृत्व में लाइन लास को कम करने के लिए तहसील समेत आसपास के इलाकों में गठित टीमों ने 312 उपभोक्ताओं के परिसर पर पहुंच सघनता से जांच पड़ताल करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए। टीम द्वारा जांच के दौरान 14 उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर लगाए गए एवं 41 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया और 18 नए कनेक्शन जारी किए जाने के साथ ही, बकाया होने की स्थिति में 37 बड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान विद्युत अधिकारियों की टीम ने 9 लाख 67 हजार रुपए की राजस्व वसूली की गई।
उपखण्ड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय ने बताया कि जांच टीम में 6 विद्युत उपकेंद्रों के अवर अभियंता, 36 लाइन स्टाफ समेत 6 मीटर रीडर जांच टीम में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। अधिकारी व पुलिस फोर्स भी टीम के साथ रहेगी। किसी भी स्थिति में चेकिंग अभियान को रोका नहीं जाएगा। विद्युत जांच टीम में अवर अभियंता अमित कुमार,अवधेश कुमार, शनि, अमलेश कुमार, प्रदीप कुमार दूबे, अशोक कुमार यादव, चंदन कुमार सहित अन्य विद्युत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता मछलीशहर रामसनेही ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच टीम बनाकर नगर में जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान चलता रहेगा। यहां उपभोक्ताओं ने 9.67 लाख रुपये बकाया जमा किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News