Jaunpur News : बिजली विभाग ने वसूले 42 लाख रुपए | Naya Savera Network
- 312 उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन
- विद्युत चोरी पर की बड़ी कार्रवाई
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मण्डल प्रथम के अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना, अधिशासी अभियंता यादवेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी सौरभ मिश्रा और मो. रौशन जमीर के नेतृत्व में हुसैनाबाद और नईगंज क्षेत्रों में दो दिवसीय मेगा चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसने विभागीय इतिहास में एक नई मिसाल कायम की। इस अभियान में 312 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया। साथ ही, 6 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन और 8 उपभोक्ताओं की भार वृद्धि भी की गई। अभियान के दौरान 8 लोग विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए, जिन पर बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करती है कि विद्युत चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि रही, 42,55,790 रुपए की राजस्व वसूली, जो विभागीय प्रयासों की सफलता को दर्शाती है। इसके अतिरिक्त, 1,00,535 रुपए की रीडिंग स्टोर पाई गई, जिससे लाखों रुपये का अतिरिक्त राजस्व निर्धारित किया गया। अभियान में हुसैनाबाद के जेई मनोज गुप्ता, हरिनंदन राय, अविनाश सिंह, नीरज सोनी, नीरज गुप्ता और सुरेन्द्र यादव समेत खंड तृतीय के सभी निविदाकर्मियों और टीजी-द्वितीय कर्मचारियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। अभियान में लगभग 80-90 विभागीय कर्मचारियों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया और इसे रिकॉर्ड सफलता दिलाई। प्रमुख टीजी-द्वितीय सदस्यों में अशोक पटेल, ओम प्रकाश मौर्य, रामअचल, संत राम, आयुष गुप्ता, मोनू जायसवाल, अखिलेश यादव, आशीष सिंह, मोहम्मद अकरम, और अखिलेश यादव ज़फ़र अब्बास,फराज अहमद,संतरामका उल्लेखनीय योगदान रहा। उप खंड अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि हमारी प्राथमिकता केवल राजस्व वसूली नहीं, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करना और बिजली चोरी पर सख्ती से रोक लगाना है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News