Jaunpur News : युवक पर गाड़ी चढ़ाकर मारने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार | Naya Savera Network
- पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस ने गाड़ी चढ़ाकर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो इसके लिए एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे। शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे और उन्होंने दुख जताते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा को फोन लगाकर बातचीत की और गिरफ्तारी के संबंध में भी पूछा। इस पर एसपी ने जवाब दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। वहीं मंत्री राजभर ने जलालपुर थानाध्यक्ष को भी मौके पर बुलाकर घटना के संबंध में जानकारी ली।
जलालपुर थानाध्यक्ष घनानन्द त्रिपाठी ने बताया कि मु.अ.सं. 358/24 धारा 103(1), 3(5), 115(2) बीएनएस के नामजद, वांछित अभियुक्तगण अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पुत्र दिनेश सिंह, रोहित कुमार सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर निवासीगण ग्राम रेहटी थाना जलालपुर और अविनाश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम लोहगाजर थाना जलालपुर को सूचना के आधार पर कस्बा जलालपुर से गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। नियमानुसार बकायदा बाजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक कार स्वीफ्ट यूपी 62 सीयू 2777(काला रंग) की बरामद की गई, बाद बरामदगी व गिरफ्तारी नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News