Indore News : इंदौर पहुंची जशोदा बेन, खजराना मंदिर में परिवार संग किए दर्शन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
इंदौर। जशोदा बेन गुरुवार दोपहर इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया। उनके साथ इस मौके पर उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। जशोदा बेन ने भगवान गणेश की पूजा करने पर खुशी व्यक्त की और देश की समृद्धि तथा विकास की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणपति की पूजा कर अच्छा लगता है। इस अवसर पर उन्होंने देश की समृद्धि और विकास की कामना की। दोपहर 2.30 बजे पूजन गर्भ गृह में पहुंचकर की।पूजन मंदिर के पुजारी जयदेव भट्ट ने करवाया।
- मुख्य पुजारी के यहां गणेश मूर्तियों का संग्रह देखा
15 मिनिट के प्रवास के दौरान मंदिर प्रबंध समिति ने उनका सम्मान किया। वे मंदिर के मुख्य पुजारी रहे स्व. भालचंद भट्ट के निवास पर भी पहुंची। यहां उनकी गणेश मूर्तियों के संग्रह के साथ अन्य स्मृतियों को देखा। इससे पहले वे 2017 में इंदौर आई थीं, तब उन्होंने बिजासन माता मंदिर दर्शन कर चुनरी चढ़ाई थी।