Jaunpur News : जफराबाद पुलिस ने 09 हिस्ट्रीशीटर का किया गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान रीडर-पु0अ0-07-विशेष अभियान – निर्देश/2024 दिनांक 20.11.2024 के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में उ0नि0सुदामा प्रसाद, उ0नि0संजय कुमार व उ0नि0 मनोज कुमार राय द्वारा मय हमराहियान के साथ ग्राम भ्रमण के दौरान 09 हिस्ट्रीशीटर का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेशी हेतु भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0सुदामा प्रसाद, उ0नि0संजय कुमार, उ0नि0 मनोज कुमार राय, हे0का0 रामशब्द यादव, हे0का0 मनोज गौड, का0 अखिलेश कुमार, हे0का0शिवमंगल यादव , हे0का0तेजबहादुर सिंह, हो0गा0 रमेश गिरी रहे।