Lucknow News: गायत्री प्रजापति पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार बेनामी संपत्तियों को किया जब्त | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ. आयकर विभाग ने सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की लखनऊ स्थित 4 बेनामी संपत्तियां जब्त की हैं. विभाग की बेनामी निषेध इकाई ने सभी संपत्तियों पर पोस्टर लगवाने के साथ ही डुगडुगी भी पिटवाई. जो संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें गोमतीनगर के खरगापुर स्थित 3,000 स्क्वेयर फिट का प्लॉट, मोहनलालगंज के पुरसेनी गांव स्थित 2,000 स्क्वेयर फिट का प्लाट व 1,014 स्क्वेयर फिट में बना मकान, आशियाना में स्थित मकान शामिल है.
यह संपत्तियां प्रजापति के करीबियों के नाम खरीदी गई थीं. जांच में सामने आया कि यह संपत्तियां प्रजापति ने वर्ष 2018 व 2019 में जेल में रहने के दौरान खरीदी थीं, जिनकी वर्तमान कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है. सपा सरकार में हुए बहुचर्चित खनन घोटाले में आरोपित पूर्व मंत्री के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की भी जांच चल रही है. खनन घोटाले की जांच ईडी कर रही है.
- हाई कोर्ट ने दी थी राहत
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सितंबर में प्रजापति को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दी थी. कोर्ट ने कहा कि इस केस में वह 8 जनवरी, 2021 से ही जेल में हैं और अपराध के लिए जो अधिकतम 7 वर्ष का दंड होता है, इसका आधा से अधिक समय वह जेल में बिता चुके हैं. हालांकि, गायत्री अन्य मुकदमों के चलते अभी जेल में ही रहेंगे. यह आदेश जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने गायत्री की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए पारित किया.
कोर्ट ने आगे कहा कि जिस मुख्य केस के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया गया था उसमें अभी भी विवेचना चल रही है. यदि ऐसे में विवेचना के बाद यदि गायत्री को क्लीन चिट मिल जाती है तो विचारण अदालत के सामने चल रही कार्यवाही बेकार हो जाएगी. ईडी ने लखनऊ में दर्ज किया था मनी लॉन्ड्रिंग का केस
ईडी ने लखनऊ में गायत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया था. विचारण कोर्ट के सामने 8 में से 6 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है और विचारण समाप्त होने की कगार पर है.
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News