Entertainment News : गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का लोकगीत 'हमार हसबैंड जी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरिया संगीतप्रेमियों को अपनी सुरीली आवाज से मन मोह रही सिंगर गोल्डी यादव पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है और वह बिगेस्ट हिट सिंगर की लिस्ट में अपना नाम टॉप लेबल पर दर्ज करा चुकी हैं। उनकी आवाज में गाया हुआ हर सांग श्रोताओं को खूब पसंद आता है। वहीं सोशल मीडिया क्वीन बंगाली बाला स्नेहा बकली अपने एक्टिंग और परफॉर्मेंस से सबके दिल की धड़कन बढ़ा देती है। उनका कातिल अदाओं से भरपूर जब भी कोई भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आती है तो उसे संगीतप्रेमी हाथोंहाथ लेते हैं और हिट बना देते हैं। ऐसे में सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ और स्नेहा बकली की अदायगी से सजा हुआ भोजपुरी लोकगीत 'हमार हसबैंड जी' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में मधुर गायकी और शानदार अदायगी का बहुत बढ़िया मेल देखने और सुनने को मिल रहा है। इस गाने में गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा शमाँ बांधा है कि मन झूम उठता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने पतली कमर से ऐसा डांस किया है कि लोग वाह वाह कहते नहीं थक रहे हैं। उनकी हुश्न और अदा का जादू सबको मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस गाने की मेकिंग, टेकिंग, कॉस्ट्यूम और लोकेशन पर बहुत ध्यान दिया जाता है, जोकि बहुत प्यारा लग रहा है।