Entertainment News: भूलभुलैया का क्लाइमैक्स मुझे जबरदस्त लगा : विद्याबालन | Naya Savera Network


Entertainment News: भूलभुलैया का क्लाइमैक्स मुझे जबरदस्त लगा : विद्याबालन | Naya Savera Network


जितेंद्र कुमार  @ नया सवेरा 

मुंबई। बहुमुखी प्रतिभा की धनी विद्या बालन भूल भुलैया 3 की सफलता से काफी खुश हैं। विद्या ने अपने इंटरव्यू में कहा इस फिल्म की सफलता काफी मायने रखती है। हाल ही में रिलीज हुई भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है।   पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश - 

प्रश्न: भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद आप काफी खुश नज़र आ रही हैं। इस फिल्म की कहानी में आपको सबसे अच्छी बात क्या लगी?

विद्या बालन: मुझे फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही जबरदस्त लगा। कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा और अंत में जो खुलासा हुआ, वो मुझे बहुत पसंद आया।

प्रश्न: जब आपको पता चला कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी हैं, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया थी?

विद्या बालन: मुझे अंदेशा था कि अनीस भाई ज़रूर माधुरी के साथ कोई नृत्य सीन रखेंगे, और वही हुआ भी। उनके साथ काम करना और उन्हें परफॉर्म करते देखना एक शानदार अनुभव था।

प्रश्न: क्या आपने कभी सोचा था कि आपको अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिलेगा?

विद्या बालन: बचपन में मैं सपना देखती थी कि मेरी माँ मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाएँगी, ताकि मैं बच्चन साहब को देख सकूं। फिर ‘पा’ में मैंने उनकी माँ का किरदार निभाया। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था।

प्रश्न: कोई खास किरदार जिसे आप निभाना चाहेंगी?

विद्या बालन: मैं एक ज़बरदस्त नकारात्मक (नेगेटिव) किरदार निभाना चाहती हूँ। एक ऐसा किरदार जो चुनौतीपूर्ण हो और मुझे अपनी प्रतिभा को एक नए स्तर पर ले जाने का अवसर दे।

प्रश्न: आपके आत्मविश्वास का स्रोत क्या है?

विद्या बालन: मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे यह सिखाया है कि वही करना जो सच लगे और जिसमें मुझे विश्वास हो। उनके इस समर्थन ने मेरे आत्मविश्वास को मजबूती दी है।

प्रश्न: ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म आपके करियर में कितना महत्वपूर्ण रही है?

विद्या बालन: उस फिल्म ने मेरी ज़िंदगी बदल दी। उसी के बाद मैंने खुद से प्यार करना सीखा और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। सिल्क का किरदार मेरे लिए एक नई शुरुआत थी।

प्रश्न: भूल भुलैया 3 की सफलता ने आपके लिए क्या मायने रखती है?

विद्या बालन: इस फिल्म की सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। इसने मुझे एहसास दिलाया कि दर्शक मेरे काम से अभी भी जुड़े हुए हैं और मेरी मेहनत को सराहा जा रहा है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें