#HyderabadNews : महिला को जिंदा जलाया, मौत, जादू-टोना करने का लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork

#HyderabadNews : महिला को जिंदा जलाया, मौत, जादू-टोना करने का लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मेदक (हैदराबाद)। जादू-टोना करने के आरोप में आग के हवाले की गई एक महिला की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। रामायमपेट मंडल के कटरियाल गांव की रहने वाली महिला पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें शक था कि वह काला जादू करती है। उन्होंने गुरुवार देर रात उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हालांकि, स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया और हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पीड़ित के शव को अस्पताल ले जाया जा रहा है, जिसकी पहचान गुप्त रखी गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को रामायमपेट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से गांव में तनाव पैदा हो गया। पिछले तीन दिनों में रामायमपेट मंडल में इस तरह की यह दूसरी घटना है। हालांकि, पहले मामले में पीड़िता प्रगति धर्माराम गांव में हुए हमले में बच गई थी।

*गहना कोठी के अधिष्ठाता और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें