#JaunpurNews : पत्रकारों को पेंशन, आयुष्मान कार्ड व सुरक्षा के लिये जौनपुर से उठी आवाज | #NayaSaveraNetwork
- जनपद के पत्रकारों ने पत्रकार कल्याण समिति भारत नामक संगठन का किया एलान
- कहा— प्रत्येक माह के 1 एवं 15 तारीख को जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जौनपुर पत्रकार भवन में गुरुवार को पत्रकारों ने बैठक हुई जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकारों को पेंशन, आयुष्मान कार्ड और सुरक्षा के लिए शासन से मांग किया जायेगा। मांगें पूरी होने तक प्रत्येक माह की पहली तारीख और 15 तारीख को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा जायेगा। इस संघर्ष के लिए "पत्रकार कल्याण समिति" (भारत) नाम का गठन किया गया। इसी बैनर तले पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के लिए आवाज उठाया जायेगा। ये सभी मांगे जिले से लेकर ब्लाक स्तर तक के सक्रिय पत्रकारों के लिए किया जायेगा। इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि देश कई प्रदेशों में सरकार द्वारा पत्रकारों को पेंशन, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं और आवास दिया जाता हैं, इसलिए हम लोगों को उत्तरप्रदेश सरकार पेंशन, आयुष्मान कॉर्ड और सुरक्षा प्रदान करें।
इस अवसर पर शशिराज सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, रामजी जायसवाल, राममूर्ति यादव खेतासराय, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, संजय अस्थाना, देवेंद्र खरे, जावेद अहमद, आनन्द सिंह खेतासराय, राज सैनी, सुधीर सिंह, अरविंद पटेल, अजय पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, रवि राजन, ब्रजेश विश्वकर्मा, राजन मिश्रा, मसूद अहमद, संतोष राय, आदित्य भारद्वाज, अजीत बादल, नीरज सिंह, अजीत गिरी, सुनील सिंह, विनोद विश्वकर्मा, शिवेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, ब्रजेश मिश्रा, जुबेर अहमद, यशवंत गुप्ता, संजय चौरसिया समेत भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News