#VaranasiNews: वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन निरस्त, कई ट्रेनों का मार्ग बदला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डोमिनगंज-जगतबेला के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते लालकुआं-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं बरौनी-नई दिल्ली बदले मार्ग से चलेगी। गोरखपुर-गोंडा के बीच कार्य ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इससे यात्रियों को मुश्किल हो सकती है।
लालकुआं से 14 और 21 अक्टूबर को चलने वाली 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन और वाराणसी सिटी से 15 और 22 अक्टूबर को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी लालकुआं स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 14 से 27 अक्टूबर को निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्तान पर बदले मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी कैंट-बनारस प्रयागराज सेंट्रल के रास्ते जाएगी।
दरभंगा से 14 से 16 व 23 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नओई दिल्ली स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर बदले मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसृकैंट-बनारस-प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।