#JaunpurNews : उमानाथ सिंह स्कूल के छात्र डेविड ने गोल्ड मेडल पाकर रचा इतिहास | #NayaSaveraNetwork
- सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड में हुआ था ताइक्वांडों चैम्पियनशिप
- प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने की देशबंधु के उज्जवल भविष्य की कामना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तराखण्ड राज्य के ऊधमसिंहनगर जिले के दोराहा बाजपुर में रामपीला फार्म, रूद्रपुर रोड पर स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडों चैम्पियनशिप में उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल के कक्षा 4 के छात्र डेविड देशबंधु पुत्र मनोज ने गोल्ड मेडल पाकर जिले में इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में सीबीएसई के सभी ज़ोन के टॉपर छात्र-छात्राओं द्वारा हिस्सा लिया गया। ईस्ट जोन से अंडर 14 ताइक्वांडों में उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी के छात्र डेविड देशबंधु का मुकाबला डीपीएस स्कूल गया बिहार के छात्र आदित्य राज से हुआ।
आदित्य को पराजित कर देशबंधु गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाब हुआ। देशबंधु के इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरा स्कूल परिवार झूम उठा। उन्होंने गोल्ड मेडल पाकर जनपद व उमानाथ सिंह सी.से. स्कूल के साथ-साथ परिवार का भी नाम रोशन किया है। जिले के इतिहास में पहला मौका है जब किसी सीबीएसई विद्यालय का छात्र गोल्ड मेडल हासिल किया है।
बताते चलें कि उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल प्रशासन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काफी लंबे समय से कार्य कर रहा है। यही कारण है कि इस स्कूल के बच्चे आये दिन कोई न कोई कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हो रहे हैं। स्कूल प्रशासन का उद्देश्य बच्चों के भविष्य को इस तरह से तराशने का प्रयास किया जाता है कि जो भी विद्यार्थी इस स्कूल से पढ़कर निकलकर तो वह एक अच्छे नागरिक के रूप में देश की सेवा करे।
स्कूल के प्रबंधक इं. शिवेंद्र प्रताप सिंह ने इस सफलता पर डेविड देशबंधु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस छोटे से बच्चे के साहस से अन्य छात्र-छात्राओं को भी सीख लेनी चाहिए। उनका मानना है कि बच्चों का हर स्तर से विकास हो। यही स्कूल का मुख्य लक्ष्य है। इस दिशा में पूरी शिक्षकों की टीम लगातार प्रयासरत रहती है। प्रधानाचार्य डॉ ब्रूनो डी नाजरेथ ने भी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधतंत्र ने डेविड को सम्मानित किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News