#VaranasiNews : वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की गई। पुलिस ने थाने लाकर उससे पूछताछ की। वहीं विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर की टीम को सूचना मिली कि शातिर चोर अनुज कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी ग्राम केकड़ा थाना चांद, जिला भभुआ, कैमूर, बिहार लंका थाना के छित्तूपुर में एक मकान में रह रहा है। इस पर पुलिस एक्टिव हुई और मकान पर दबिश देकर उसे धर-दबोचा। अनुज कुमार सिंह ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने 2022 में पहड़िया क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। वह वाहन कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद पकड़े जाने के डर से उसे पहड़िया चौराहे के पास पार्क में छोड़ दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पहड़िया पार्क के पास से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद कर ली। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही मामला पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विद्यासागर, उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या शामिल रहे।