#VaranasiNews: वाराणसी से गाजीपुर जा रहा ट्रक पुल से गिरा, परिचालक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत राजवारी गंगा और गोमती नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक बुधवार देर शाम नीचे गिर गया। यह ट्रक वाराणसी से गाजीपुर जा रहा था। ट्रक गिरते ही पानी और कीचड़ में जा गिरा और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक के परिचालक विकास यादव घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया और एम्बुलेंस की मदद से पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा। आग लगने की वजह से ट्रक पूरी तरह जल गया, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से जान-माल का और बड़ा नुकसान टल गया।