#VaranasiNews: बरेका में विजयादशमी महोत्सव का भव्य आयोजन, जलेगा 75 फीट ऊंचा रावण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में विजयादशमी 12 अक्टूबर को धूमधाम से मनायी जाएगी। बरेका स्टेडियम (केन्द्रीय खेलकूद मैदान) में शाम 4:00 बजे से इस महोत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें रामचरित मानस पर आधारित एक विशेष नाट्य प्रस्तुति होगी। इसके बाद, रावण, कुम्भकरण, और मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी भी होगी, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगी।
- सुरक्षा के कड़े प्रबंध
विजय दशमी समारोह के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 12 अक्टूबर को बरेका स्टेडियम, सिनेमा हॉल, और बास्केटबॉल ग्राउंड के आस-पास साइकिल, रिक्शा, टू-व्हीलर और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। भारतीय खाद्य निगम द्वार और सेंट जॉन्स स्कूल गेट दोपहर 12:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बंद रहेंगे। पिकेट गेटों से भी साइकिल और टू-व्हीलर के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके साथ ही, स्टेडियम और उसके आस-पास किसी भी प्रकार की गुमटियां, ठेले, या गैस सिलेंडर लाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
- समारोह स्थल पर दिशा-निर्देश
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर हैंड बैग, पॉलीथीन पैकेट, ट्रांजिस्टर, खिलौने, महिलाओं के बैग टाइप पर्स, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स, या ज्वलनशील पदार्थ लाने की अनुमति नहीं होगी। आयोजकों ने दर्शकों से इन नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
- मुस्लिम परिवार बनाता है पुतले
इस रामलीला की खास बात यह है कि रावण (75 फीट), कुम्भकरण (65 फीट), और मेघनाद (60 फीट) के पुतले एक मुस्लिम परिवार द्वारा बनाए जाते हैं। यह परिवार पीढ़ियों से इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़ा हुआ है और अपनी कला से इस उत्सव को सजीव बनाता है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi