#UPNews: सीएम योगी ‘पीठाधिश्वर’ की भूमिका में, गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर किया विशेष पूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम होने के साथ-साथ पीठाधीश्वर भी हैं और वह अपनी इस भूमिका को भी बखूबी निभाते हैं। आज विजयादशमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथजी की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश्वर वाला स्वरूप स्पष्ट दिखाई दिया।
बता दें, कि हर साल सीएम योगी विजयादशमी के अवसर पर विशेष पूजन करने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचते हैं और पूजन की गतिविधियों से संबंधित सभी कार्य भी खुद करते हैं व पूजा-अर्चना करने के बाद ही वापस लौटते हैं। योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं, जिसके कारण उन्हें अपने धार्मिक दायित्वों का भी निर्वहन करना होता है।
मुख्यमंत्री के रूप में वह पूरे समय उत्तर प्रदेश में प्रवास पर रहते हैं तथा सरकार संबंधी कामों में जुटे रहते हैं। यही कारण है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य प्रदेशों के सीएम से थोड़ा अलग है। गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र भी रहा है। जब वे यहां से सांसद थे तब नियमित गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते थे तथा क्षेत्र के नागरिकों से भी यहीं पर मिलते थे व उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण करते थे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ की अनुपस्थिति में भगवान गोरखनाथ मंदिर के संचालन की व्यवस्था मंदिर के अन्य संत तथा समिति सदस्य करते हैं, साथ ही गोरक्ष पीठ से जुड़े कामों को भी संतगणों द्वारा ही किया जाता है। आवश्यक मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचते हैं और महत्वपूर्ण अनुष्ठानों तथा पुजनों को वे ही संपन्न करवाते हैं।
क्योंकि, वह गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं। इसीलिए उनकी उपस्थिति के बगैर कोई भी बड़ा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न नहीं हो सकता है। गोरखपुर का नाम भी भगवान गोरखनाथ के नाम पर ही रखा गया है। यहां स्थित गोरखनाथ, श्रीनाथजी का मंदिर प्राचीन है जहां विगत कई वर्षों से संत परंपरा का निर्वहन होता आ रहा है। पूर्वांचल क्षेत्र में गोरखपुर हिंदू जन जागृति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां से धार्मिक कार्यों का संचालन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से गोरखपुर हमेशा चर्चाओं में रहता है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Gorakhpur
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News