#UPNews: UPPSC ने स्थगित किया PCS 2024 का एग्जाम, जानिए अब कब आयोजित होगी परीक्षा? | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा आगामी 27 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन यपीपीएससी ने परीक्षा की तिथि से 10 दिन पहले ही नोटिफिकेशन जारी करते हुए एग्जाम को स्थगित कर दिया। जिसके बाद अब यह परीक्षा कब होगी इसे लेकर अभ्यर्थियों के मन में तरह-तरह के प्रश्न उठ रहे हैं।
यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए आगामी 27 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस की परीक्षा स्थगित कर दी है। यह अधिसूचना आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
- दूसरी बार हुआ स्थगन
आपको बता दें कि इस साल दूसरी बार यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा स्थगित की गई है। पहले यह परीक्षा 17 मार्च 2024 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक की अटकलों के चलते परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया था। उम्मीदवारों को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पुनर्निर्धारित परीक्षा तिथियों के बारे में सूचित किया जाएगा। माना ये जा रहा है कि आयोग दिसंबर के तीसरे सप्ताह में परीक्षा आयोजित कर सकता है।
- अक्ष्यर्थियों में नाराजगी
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर, 2024 तक स्थगित कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा स्थगित होने के विरोध में यूपीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विरोध कर रहे हैं। लगातार दूसरी बार परीक्षा स्थगित होने से छात्रों में नाराजगी है। आने वाले दिनों में यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन भी देखने को मिल सकता है।
- परीक्षा की अहम जानकारी
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर होंगे, जिनकी उत्तर पुस्तिका ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। दोनों पेपर 200-200 अंकों के होंगे और समय अवधि 2 घंटे होगी। इस परीक्षा में पास होने अभ्यर्थियों को आयोग वरीयता के आधार पर मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाता है।