#BiharNews : ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रक और स्कार्पियो के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्कार्पियो पर सवार कुछ लोग जा रहे थे। इस दौरान दाउदनगर गांव के समीप हाजीपुर-महनार रोड पर स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस घटना में स्कार्पियो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। मृतकों की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बिनटोली गांव निवासी करण कुमार और बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी रंजन महतों के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें