शीर्षक: दीप जले सुख- शांति पाने के लिए | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शीर्षक: दीप जले सुख- शांति पाने के लिए
देश की समृद्धि को बढ़ाने के लिए,
एकता अखंडता को पाने के लिए,
विश्व को यशस्वी बनाने के लिए,
दीप जले सुख- शांति पाने के लिए,
गृह- गृह दीपों की कतार सजेगी,
कण - कण में माॅं लक्ष्मी की ज्योति जलेगी,
रोग - शोक ताप को भगाने के लिए,
दीप जले सुख- शांति पाने के लिए ।
कोना- कोना देश का प्रकाशमान हो,
हिंदू- हिंदी हिंद का भी खूब मान हो,
राग - द्वेष दंभ को मिटाने के लिए,
दीप जले सुख- शांति पाने के लिए,
रवि - शशि जब तक द्युतिमान हों,
सारे विश्व में सनातन का सम्मान हो,
उर की ड्योढी पर अल्पना सजाने के लिए
दीप जले सुख शांति पाने के लिए।
पावन -पुनीत सभी आचरण करें,
भूषण का रूप सभी दूषण धरें,
चाटुकारिता को सुलझाने के लिए,
दीप जले सुख- शांति पाने के लिए,
जीवन सभी का ज्योतिर्मय हो,
उर से अज्ञानता का क्षय हो,
वसुधा को स्वर्ग बनाने के लिए,
दीप जले सुख- शांति पाने के लिए
अनामिका तिवारी ' अन्नपूर्णा ' ✍️✍️