#ThaneNews: नवकुंभ द्वारा शारदीय नवरात्रि में माता को काव्यपुष्प अर्पित | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के पावन उत्सव पर मां के साहित्यकार भक्तों ने काव्यपुष्प अर्पित कर जयकारा लगाया।जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार राही ने किया तथा आयोजन संस्था उपाध्यक्ष रामस्वरूप प्रीतम श्रावस्तवी,धीरेन्द्र वर्मा धीर-सचिव,सीमा नयन-उप सचिव, दिवाकर सिंह प्रबल -कोषाध्यक्ष,योगेश योगी बहुगुणा -संगठन सचिव,नूतन सिंह कनक- राष्ट्रीय संयोजक,ममता सिंह अनिका-सह संयोजिका,ममता राजपूत हीर-संरक्षिका,विनय शर्मा दीप-मीडिया प्रभारी ने किया। आमंत्रित साहित्यकारों में मणि बेन द्विवेदी, नूतन सिंह कनक, सुरेखा राजपुरोहित, धर्मराज विश्वकर्मा, सरोज सिंह सजल, सुमन मालवीय ने माता के पचरा गीतों तथा भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


*गहना कोठी के अधिष्ठाता और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें